Allah Meri Tauba

अल्लाह मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा, मैं तीर नहीं खाऊँगी
निगाहें ना मिलाऊँगी, मैं तीर नहीं खाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा, मैं तीर नहीं खाऊँगी

मैं जो नहाने गई नदिया किनारे
मैं जो नहाने गई नदिया किनारे
आ गए लोग वहाँ गाँव के सारे
आ गए लोग वहाँ सारे के सारे

तौबा मेरी तौबा...
तौबा मेरी तौबा, नदी पे नहीं जाऊँगी
तौबा मेरी तौबा, नदी पे नहीं जाऊँगी
नदी पे नहीं जाऊँगी, मैं घर में नहाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँगी

बीच बजार हलवैया ने छेड़ा, हाय, दैया
बीच बजार हलवैया ने छेड़ा
देने लगा, हाय, मुझे मथुरा का पेड़ा
देने लगा वो तो मुझे मथुरा का पेड़ा

तौबा मेरी तौबा...
तौबा मेरी तौबा, बजार नहीं जाऊँगी
तौबा मेरी तौबा, बजार नहीं जाऊँगी
बजार नहीं जाऊँगी, मैं पेड़ा नहीं खाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँगी

बाली उमर मे जो हो गई शादी
हाय, मोरी बाली उमर मे जो हो गई शादी
कैसे-कैसे सैयाँ ने उलफ़त सिखा दी
कैसेे मोहे रसिया ने उलफ़त सिखा दी

तौबा, तौबा, तौबा...
तौबा मेरी तौबा, वो बात ना बताऊँगी
तौबा मेरी तौबा, वो बात ना बताऊँगी
शरम से मर जाऊँगी, मैं पानी हो जाऊँगी
जी, आज ना बताऊँगी, मैं कल फिर आऊँगी



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link