Aaram Hai Haraam

आराम है हराम

आराम है हराम
आराम है हराम

भारत के नौजवानों, आज़ादी के दीवानों
तुम देश के कोने-कोने में पहुँचा दो ये पैग़ाम

आराम है हराम

देखो, पड़े हैं देश में अब तक कितने काम अधूरे
(...पड़े हैं कितने काम अधूरे)
मिलकर हाथ बटाओ तभी ये हो सकते हैं पूरे
(...तभी ये हो सकते हैं पूरे)

आओ, एक हो जाओ
इस देश को स्वर्ग बनाओ
आओ, एक हो जाओ
इस देश को स्वर्ग बनाओ

भारत का हो इस दुनिया में सबसे ऊँचा नाम

आराम है हराम
आराम है हराम

जात-पात के बंधन तोड़ो, ऊँच-नीच को छोड़ो
(जात-पात के बंधन तोड़ो, ऊँच-नीच को छोड़ो)
नये समय से, नये जगत से अपना नाता जोड़ो
(नये समय से, नये जगत से अपना नाता जोड़ो)

बदलो ढंग पुराना
आया है नया ज़माना
बदलो ढंग पुराना
आया है नया ज़माना

ऐसा करो सवेरा जिसकी कभी ना आए शाम

आराम है हराम
आराम है हराम

कभी किसी के आगे अपनी झोली ना फैलाना
(...अपनी झोली ना फैलाना)
चाहे रूखी-सूखी हो, हाथों से कमा कर खाना
(...हाथों से कमा कर खाना)

यही है आन तुम्हारी
यही है शान तुम्हारी
यही है आन तुम्हारी
यही है शान तुम्हारी

जिसमें अपना सर झुकता हो, करो ना ऐसा काम

आराम है हराम
आराम है हराम

भारत के नौजवानों, आज़ादी के दीवानों
तुम देश के कोने-कोने में पहुँचा दो ये पैग़ाम

आराम है हराम

आराम है हराम
आराम है हराम
आराम है हराम

आओ, एक हो जाओ
इस देश को स्वर्ग बनाओ
आओ, एक हो जाओ
इस देश को स्वर्ग बनाओ

भारत का हो इस दुनिया में सबसे ऊँचा नाम

आराम है हराम
आराम है हराम



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Modi K K
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link