Thandi Hawa Kali Ghata

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के

बैठी थी चुपचाप यूँही दिल की कली चुन के मैं
बैठी थी चुपचाप यूँही दिल की कली चुन के मैं
दिल ने ये क्या बात कही रह न सकी सुन के मैं
मैं जो चली
मैं जो चली दिल ने कहा और ज़रा झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के

आज तो मैं अपनी छवी देख के शरमा गई
आज तो मैं अपनी छवी देख के शरमा गई
जाने ये क्या सोच रही थी के हँसी आ गई
लोट गई
लोट गई ज़ुल्फ़ मेरी होंठ मेरा चूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के

दिल का हर एक तार हिला छेड़ने लगी रागनी
दिल का हर एक तार हिला छेड़ने लगी रागनी
कजरा भरे नैन लिये बन के चलूँ कामनी
कह दो कोई
कह दो कोई आज घटा बरसे ज़रा धूम से
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link