Jhoomka Gira Re

झुमका गिरा रे, हाय
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा, झुमका गिरा
झुमका गिरा, हाय, हाय, हाय
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे...

सय्याँ आए नैन झुकाए घर में चोरी-चोरी
सय्याँ आए नैन झुकाए घर में चोरी-चोरी
बोले, "झुमका मैं पहना दूँ? आजा, बाँकी छोरी"
मैं बोली, "ना-ना-ना, बाबा, ना कर जोरा-जोरी"

लाख छुड़ाया, सय्याँ ने कलैया नाहीं छोड़ी
हाय, कलैया नाहीं छोड़ी (फिर क्या हुआ?)

फिर? फिर झुमका गिरा रे
हम दोनों की तकरार में
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे...

घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर-जानी
घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर-जानी
हँस के बोले, "नीचे आ, अब नीचे आ, दीवानी
या अंगूठी फेंक अपनी, या छल्ला दे निशानी"

घर की छत पे खड़े-खड़े मैं हुई शरम से पानी
मैं हुई शरम से पानी (फिर क्या हुआ?)

दैया, फिर झुमका गिरा रे
हम दोनों के इस प्यार में
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे...

बगिया में बलमा ने मेरी लट उलझी सुलझाई
बगिया में बलमा ने मेरी लट उलझी सुलझाई
थाम के आँचल बोले, "गोरी, तू मेरे मन भाई"
आँख झुका के कुछ ना बोली, कुछ ना बोली, हाय-हाय
आँख झुका के कुछ ना बोली, धीरे से मुस्काई

सय्याँ ने जब छेड़ा मुझको, हो गई हाथापाई
होए, हो गई हाथापाई (तो फिर क्या हुआ?)

फिर झुमका गिरा रे
मैं क्या बोलूँ? बेकार में
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका...



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link