Phir Mujhe Deeda-Ay-Tar

फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

दम लिया था ना क़यामत ने हनो
दम लिया था ना क़यामत ने हनो

फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

ज़िंदगी यूँ भी गुज़र ही जाती
ज़िंदगी यूँ भी गुज़र ही जाती

क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया?
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

फिर तेरे कूचे को जाता है ख़याल
फिर तेरे कूचे को जाता है ख़याल

दिल-ए-गुम-गश्ता, मगर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया



Credits
Writer(s): Mirza Ghalib, Ghulam Mohammed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link