Yun Chhup Chhup Ke Mera Aana

यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना
याद रहे, भूल ना जाना
यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना

हमको सताओगे, बड़ा दुख पाओगे
लग जाएगी मेरी हाए
हमको सताओगे, बड़ा दुख पाओगे
लग जाएगी मेरी हाए

हाए सताए, हाए जलाए
हाए सताए, हाए जलाए
कहीं भी जाओगे कल ना आए

हँसेगा सारा ज़माना
याद रहे, भूल ना जाना
यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना
याद रहे, भूल ना जाना
यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना

प्यार की मार बुरी, दिल की हार बुरी
प्यार की मार बुरी, दिल की हार बुरी
लो हार गए दिल, बनी मुश्किल
नन्हा सा है मेरा दिल, तोड़ ना जाना

हँसेगा सारा ज़माना
याद रहे, भूल ना जाना
यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना
याद रहे, भूल ना जाना
यूँ छुप-छुप के, चुपके-चुपके मेरा आना



Credits
Writer(s): Anil Biswas, Madhok D N
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link