Mujhe Naulakha Mangawa De Re

अंग अंग तेरा रंग रचाके
ऐसा करूं सिंगार
जब जब झांझर झनकाऊ मैं
खनके मनके तार

मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

माथे पे झूमर कानों में झुमका
पांव में पायलिया हाथों में हो कंगना
मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे गले से लगा लुंगी, ओ सैयां दीवाने
मुझे अंगिया सिला दे रे, ओ सैयां दीवाने
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे सीने से लगा लुंगी ओ सैंया दीवाने
मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

सलमा सितारों की झिलमिल चुनरिया
आऊ पहनके तो फिसले नजरिया
मुझ को सजा दे बलमा
सजा दे, मुझको सजा दे बलमा

कोरी कुवारी ये कमसिन उमरिया
तेरे लिए नाचे सजके सावरिया
लाली मंगा दे सजना
सूरज से लाली मंगा दे सजना
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे होठों से लगा लूंगी ओ सैंया दीवाने
तुझे होठों से लगा लूंगी ओ सैंया दीवाने

मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

में तो सारी उमरिया लुटाये बैठी
बलमा, दो अखियों की शरारत में
में तो जन्मो का सपना सजाये बैठी
सजना, खो के तेरी मोहब्बत में

माना रे माना ये अब मैंने माना
होता है क्या सैयां दिल का लगाना
रोके ये दुनिया या रूठे ज़माना
जाना है मुझको सजन घर जाना
हो
जैसे गजरा हसे, जैसे गजरा हसे
जैसे गजरा हसे, जैसे गजरा हसे
वैसे अखियों में तुम मुस्कराना
हो किरणों से ये मांग मेरी सजा दे
पूनम के चंदा की बिंदिया मंगा दे

तुझे में तुझे में
तुझे माथे पे सजा लुंगी ओ सैयां दीवाने
तुझे माथे पे सजा लुंगी ओ सैयां दीवाने

माथे पे झूमर कानों में झुमका
पाँव में पायलिया हाथो में हो, कगना
मुझे नौलक्खा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
तेरे कदमो पे छलका दूंगी में सारे मैख़ाने

लोग कहते हैं में शराबी हूँ
लोग कहते हैं में शराबी हूँ
तुमने भी शायद येही सोच लिया हाँ
लोग कहते हैं में शराबी हूँ

किसी पे हुस्न का गुरुर जवानी का नशा
किसी के दिल पे मोहब्बत की रवानी का नशा
किसी को देखके साँसों से उभरता है नशा
बिना पिए भी कहीं हद से गुजरता है नशा
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा
किसे है होश मेरे सामने तो लाओ जरा
नशा है सब पे मगर रंग नशे का है जुदा
खिली खिली हुई सुबह पे है शबनम का नशा

हवा पे खुसबू का बादल पे है रिमझिम का नशा

कही सुरूर है खुशियों का कही ग़म का नशा
नशा शराब मे होता तो नाचती बोतल

मैकदे झूमते पैमानों में होती हलचल
नशा शराब मे होता तो नाचती बोतल
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा
लोग कहते है में शराबी हूँ
लोग कहते है में शराबी हूँ
तुम ने भी शायद येही सोच लिया हाँ
लोग कहते है में शराबी हूँ

थोड़ी आँखों से पिला दे रे सजनी दीवानी
थोड़ी आँखों से पिला दे रे सजनी दीवानी
तुझे में तुझे मैं
तुझे साँसों में बसा लूँगा सजनी दीवानी
तुझे नौलक्खा मंगा दूंगा सजनी दीवानी
तुझे नौलक्खा मंगा दूंगा सजनी दीवानी



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link