Chamke Ban Ke Sitare

शहीदों की मज़ारों पर लगेंगे हर बरस मेले
हाँ, वतन पर मरने वालों का यही नाम-ओ-निशाँ होगा
यही नाम-ओ-निशाँ होगा

जान हथेली पर लेकर फिरते हैं ये मतवाले
जान हथेली पर लेकर फिरते हैं ये मतवाले

चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले
वतन पे मरने वाले, अपने वतन पे मरने वाले

दिल में आज़ादी के शोले
और बाँध के रखते सर से कफ़न
जो ख़ून-ए-जिगर से सींचते हैं
मस्ताने अपने वतन का चमन

आज़ादी पर मर मिटते हैं
आज़ादी पर मर मिटते हैं, आज़ादी के रखवाले

(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
वतन पे मरने वाले, अपने वतन पे मरने वाले

जो रखते हैं फ़ौलादी जिगर, हो
दुश्मन के आगे झुकते नहीं
चट्टानों से टक्कर लेते हैं
तूफ़ानों के आगे रुकते नहीं

जो सर से उड़ाते हैं गोली
जो सर से उड़ाते हैं गोली, छाती से हटाते हैं भाले

(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
वतन पे मरने वाले, अपने वतन पे मरने वाले

मत भूलो इतिहास पुराना
मत भूलो प्राचीन कहानी
लाल ख़ून से लिखी हुई है
लाल किले की लाल कहानी

दुनिया में सभी तो दोस्त की ख़ातिर, हो
जान न्योछावर करते हैं
मरके भी वो रहते हैं अमर
दुश्मन के लिए जो मरते हैं

धरती को पिलाते हैं अमृत
धरती को पिलाते हैं अमृत, ख़ुद पीते ज़हर के प्याले

(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
(चमकेंगे बन के सितारे, ये अपने वतन पे मरने वाले)
वतन पे मरने वाले, अपने वतन पे मरने वाले

गूँज उठा घर-घर ये नारा, जन्मसिद्ध अधिकार हमारा
बच्चे-बच्चे ने ललकारा, हम हिंदी, ये हिंद हमारा
(हम हिंदी, ये हिंद हमारा, हम हिंदी, ये हिंद हमारा)
आज़ादी के मंत्र पुकारे, गूँज उठे नारों पर नारे
(जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, वन्दे मातरम्)
इंक़लाब ज़िंदाबाद (इंक़लाब ज़िंदाबाद, इंक़लाब ज़िंदाबाद)
(जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, वन्दे मातरम्)
वन्दे मातरम् (वन्दे मातरम्)
(जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद)



Credits
Writer(s): Bharat Vyas, S. N. Tripathi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link