Chain Se Hamko Kabhi

O. P. Nayyar के संगीत में
Asha जी ने बेशुमार superhit गाने गाए हैं
उनका कहना है कि उनके गानों के वजह से
मुझे बहुत शोहरत मिली
लेकिन उनकी दोस्ती के वजह से...

चैन से हम को कभी आप ने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हम को कभी...

चाँद के रथ में रात की दुल्हन जब-जब आएगी
याद हमारी आप के दिल को तड़पा जाएगी

आप ने जो है दिया, वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हम को कभी...

आप का ग़म जो इस दिल में दिन-रात अगर होगा
सोच के ये दम घुटता है, फिर कैसे गुज़र होगा
काश, ना आती अपनी जुदाई, मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी रूह तो पा जाती

इक पल हँसना कभी दिल की लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हम को कभी...



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, S H Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link