Jeene Ka Sahara Mil Gaya

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया
लेके ख़ुशी जीवन में तू आ गया

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया
लेके ख़ुशी जीवन में तू आ गया

टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम
प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम
(टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम)
(प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम)

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया

ऐसा कुछ नहीं है
जो मैं तुझको दे ना सकूँ
तारों से तू खेले अगर
तारे भी मैं तोड़ लूँ

किरणों के रथ पे बिठा दूँ तुझे
सूरज का मुकुट पहना दूँ तुझे

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया
लेके ख़ुशी जीवन में तू आ गया

टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम
प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम
(टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम)
(प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम)

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया

जिन-जिन राहों पे चले तू
आँचल अपना बिछा दूँ
चुन-चुन पलकों से अपनी
काँटें तेरे हटा दूँ

ना कोई दे सके, इतना प्यार दूँ
कम है जीवन भी, जो तुझपे वार दूँ

जीने का सहारा मिल गया
कश्ती को किनारा मिल गया
लेके ख़ुशी जीवन में तू आ गया

टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम
प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम
(टिम, टिम, टिम, तारा टिम-टिम)
(प्यार के ये तोहफ़े, ख़ुशियों की रिमझिम)



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link