Ang Se Ang Lagana

अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना
अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना

गालों से ये गाल लगा के
नैनों से ये नैन मिला के
होली आज मनाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना

अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना
अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना

ऊपर-ऊपर रंग लगाइयो
ना करियो कुछ नीचे
मुँह से कुछ ना बोल
खड़ी रह चुप से अखियाँ मीचे

हो, बच के पड़ोसन जाने ना पाए
जाए तो वापस आने ना पाए
ज़ुल्मी ने ऐसे बाज़ू मरोड़ा
कजरा ना गजरा, कुछ भी ना छोड़ा

रपट लिखा दो...
रपट लिखा दो थाने में
हम भर देंगे जुर्माना

अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना (होए)
अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना (हाँ)

रंग बरसे, भीगे चूनर वाली, रंग बरसे
हो, रंग बरसे, भीगे चूनर वाली, रंग बरसे
हो, रंग बरसे, भीगे चूनर वाली, रंग बरसे

भीगे-भीगे तेरे बदन से
जैसे शोले लपक रहे हैं
अपना रस्ता देख मुसाफ़िर
तेरे नैना भटक रहे हैं

मैं भूला रस्ता (रस्ते पे आजा)
मैं थाम लूँ बैयाँ (मत छेड़ो, सय्याँ)
तुम दिल मत तोड़ो (तुम आँचल छोड़ो)
तुम काहे रूठी, हाँ? (Mmm, मेरी चूड़ी टूटी)
दिल मेरा टूटा (चल हट जा, झूठा)

तू नाच, मैं गाऊँ (तू बैठ, मैं जाऊँ)
मुश्किल है जाना (तू है दीवाना)
मुझे अंग लगा ले (बस रंग लगा ले)
नीला कि पीला? (नीला ना पीला)
क्या लाल-गुलाबी? (तू बोल, ओ, भाभी)

चुटकी-भर सिंदूर मँगाकर
इसकी माँग सजाना (hey)

अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना (होए)
अंग से अंग लगाना
सजन, हमें ऐसे रंग लगाना (हाँ)
अंग से अंग लगाना, सजन, हमें...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Shiv Kumar Sharma, Hari Prasad Chaurasia (ind)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link