Jeevan Ke Safar Mein Rahi (From "Munimji")

जीवन के सफ़र मे राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादे तनहाई मे तड़पाने को

ये रूप की दौलत वाले कब सुनते है दिल के नाले

ये रूप की दौलत वाले कब सुनते है दिल के नाले
तक़दीर ना बस मे डाले नाके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र मे रही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादे तनहाई मे तड़पाने को

जो इनकी नज़र से खेले दुख पाए मुसीबत झेले

जो इनकी नज़र से खेले दुख पाए मुसीबत झेले
फिरते है ये सब अलबेले दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र मे राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादे तनहाई मे तड़पाने को

दिल लेके दागा देते है इक रोग लगा देते है

दिल लेके दागा देते है इक रोग लगा देते है
हंस हंस के जला देते है ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र मे रही मिलते है बिच्छाद जाने को
और दे जाते है यादे तनहाई मे बिछड़ को



Credits
Writer(s): S.d. Burman, N/a Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link