Kuchh Na Kaho - From "1942 - A Love Story"

कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो
कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो
क्या कहना है, क्या सुनना है
मुझ को पता है, तुम को पता है
समय का ये पल थम सा गया है

और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो

कितने गहरे-हल्के शाम के रंग हैं छलके
पर्बत से यूँ उतरे बादल जैसे आँचल ढलके
कितने गहरे-हल्के शाम के रंग हैं छलके
पर्बत से यूँ उतरे बादल जैसे आँचल ढलके

और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो

सुलगी-सुलगी साँसें, बहकी-बहकी धड़कन
महके-महके शाम के साए, पिघले-पिघले तन-मन
सुलगी-सुलगी साँसें, बहकी-बहकी धड़कन
महके-महके शाम के साए, पिघले-पिघले तन-मन

और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो

कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो
क्या कहना है, क्या सुनना है
मुझ को पता है, तुम को पता है
समय का ये पल थम सा गया है

और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link