Babu Samjho Ishare - From "Chalti Ka Nam Gadi"

बाजू
बाबू समझो इशारे
होरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैं प्यारे पम पम पम

बाबू समझो इशारे
होरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैं प्यारे पम पम पम

आई री बाब्बा री बा बा बा री बाबा री बा बा बा री बाब्बा

१०० बातों की एक बात यही है
क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िंदगी है बोलो
सौ बातों की एक बात यही है
क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िंदगी है

टूटी-फूटी सही चल जाए ठीक है
सच्ची झूठी सही चल जाए ठिक है
टूटी-फूटी सही चल जाए ठीक है
सच्ची-झूठी सही चल जाए ठीक है

आड़ी-तिरछी चला, चला के झूम
आड़ी तिरछी चला, चला के झूम अई
आड़ी चला-चला के झूम
तिरछी चला-चला के झूम

बाजू
बाबू समझो इशारे
हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैँ प्यारे पम पम पम

इतनी सी बात न समझा ज़माना
आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर ख़ज़ाना हा
इतनी सी बात न समझा ज़माना
आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर ख़ज़ाना

शोहरत है चीज़ क्या, चलने का नाम है
इज़्ज़त है चीज़ क्या, चलने का नाम है
शोहरत है चीज़ क्या, चलने का नाम है
इज़्ज़त है चीज़ क्या, चलने का नाम है

आड़ी-तिरछी चला, चला के झूम
आड़ी-तिरछी चला, चला के झूम
आड़ी चला-चला के झूम
तिरछी चला-चला के झूम

बाजू
बाबू समझो इशारे
हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैँ प्यारे पम पम पम

हिलमिल के चलना यूँ ही साथी
हैँ बंद मुट्ठी लाख की
और खुले तो प्यारे ख़ाक की
हिलमिल के चलना यूँ ही साथी
अरे बंद मुट्ठी लाख की
और खुले तो प्यारे ख़ाक की

मुश्किल जो आ पड़े, ठोकर से टाल दे
परबत भी हो खड़े, हिलमिल के टाल दे
मुश्किल जो आ पड़े, ठोकर से टाल दे
परबत भी हो खड़े, हिलमिल के टाल दे

जो समझाए उसी की मची धूम
जो समझाए उसी को मची धूम
जो समझा उसी की मची धूम
जो समझा उसी को मची धूम

बाजू
बाबू समझो इशारे
हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैँ प्यारे पम पम पम

बाबू समझो इशारे
हौरन पुकारे पम पम पम
यहाँ चलती को गाड़ी
कहते हैँ प्यारे पम पम पम



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link