Aisi Lagi Lagan

गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना
गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना
गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना
गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी

महलों में पली, बन के जोगन चली
महलों में पली, बन के जोगन चली
मीरा रानी "दीवानी" कहाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं
मीरा "गोविंद-गोपाल" गाने लगी

गिरिधर, गोपाल, कान्हा
गिरिधर, गोपाल, कान्हा
गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना

हो, कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी
बैठी संतों के संग, रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी

वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता समाने लगी

गिरिधर, गोपाल, कान्हा
गिरिधर, गोपाल, कान्हा
गिरिधर, गोपाल, कान्हा, मनमोहना

हाँ, राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
दुख लाखों सहे, मुख से गोविंद कहे
मीरा "गोविंद-गोपाल" गाने लगी

वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी

महलों में पली, बन के जोगन चली
महलों में पली, बन के जोगन चली
मीरा रानी "दीवानी" कहाने लगी
मीरा रानी "दीवानी" कहाने लगी

वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी



Credits
Writer(s): Traditional, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link