Shor Sharaaba

कैसा सा ये शोर-शराबा? कैसा
कैसा सा ये खून-खराबा? ऐसा
कैसा सा ये शोर-शराबा? ऐसा
कैसा सा ये खून-खराबा? ऐसा

आई क्या बला? हर सुकूँ ज़लज़ला
डर है क्यूँ भला? क्या है मामला?

सहमी हर नज़र, वहमी हर नज़र
मुश्क़िल है बड़ी जीना ज़िंदगी
ना जाने क्या होगा!
फ़िज़ा में है घुला ज़हर

चारों ओर ये कैसा शोर ये?
जिसकी है ख़ता उसका दे पता
किसी ने ये सोचा, मचा है क्यूँ यहाँ कहर?

कैसा सा ये शोर-शराबा? कैसा
कैसा सा ये खून-खराबा? ऐसा
कैसा सा ये शोर-शराबा? ऐसा
कैसा सा ये खून-खराबा? कैसा

घड़ी है ये कैसी? कहाँ है गुम नयी सहर?
साँसें थम गईं, आँखें जम गईं
इसाँ खो गया, वहशी हो गया
लगी है चोट ऐसी सदा-ए-दिल गई ठहर

कैसा दौर ये? कैसा तौर ये?
करना ग़ौर ये, कहना और ये
कैसा दौर ये? कैसा तौर ये?
करना ग़ौर ये, कहना और ये

कैसा सा ये शोर-शराबा? कैसा
कैसा सा ये खून-खराबा? ऐसा
कैसा सा ये शोर-शराबा? कैसा
कैसा सा ये खून-खराबा? कैसा



Credits
Writer(s): Rajesh Jhaveri, Johri Raajesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link