Tu Junooniyat

मेरे दिल के ये टुकड़े हैं
निगाहों से चुनूँ, यारा
मोहब्बत की कहानी है
मोहब्बत से सुनो, यारा

मैं आया हूँ तेरे दर पे, तो अब जाना नहीं होगा
जियूँगा या मरूँगा मैं, जो होना है यहीं होगा
कहता हूँ मैं बेसाक़ता, सुन ले ये मेरा ख़ुदा

तेरा इश्क़ है मेरी सल्तनत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत
मैं हूँ दिल जला, मुझे तेरी लत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत, woah!

किताबों में पढ़ा था ये, ख़ुदा को प्यार है प्यारा
किया जो प्यार हमने तो, हुआ दुश्मन जहाँ सारा
ठुकरा दिया मैंने ये जहाँ, ले आज तुझको चुना

तेरा इश्क़ है मेरी सल्तनत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत
मैं हूँ दिल जला, मुझे तेरी लत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत, woah!

बड़ी ख़ुश रंग थी वो शामें
बड़ा रोशन सवेरा था
वो क्यूँ खोया जिसे चाहा?
वो क्यूँ बिछड़ा जो मेरा था?

जिन आँखों में मैं रहता था, उन आँखों में है पानी क्यूँ?
नहीं बदला कहीं कुछ भी, मैं तेरा था, मैं तेरा हूँ
उड़ के ज़रा तू देख ले, इतनी सी है इल्तजा

तेरा इश्क़ है मेरी सल्तनत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत
मैं हूँ दिल जला, मुझे तेरी लत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत
तेरा इश्क़ है मेरी सल्तनत
तू है ज़िद मेरी, तू जुनूनियत, ओ

तेरा हमसफ़र बन जाऊँ मैं, एक बार तू कह दे "हाँ"



Credits
Writer(s): Jeet Ganguly, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link