Hey Saajaniya

हे, साजनिया, हो, साजनिया
तेरे बिन जिया क्या जिया
हे, साजनिया, हो, साजनिया
तेरे बिन जिया क्या जिया

मंदिर दीप से जल ना जाऊँ, क्या मैं करूँ, पिया?
तन्हाई है, रुसवाई है, या-रब, ये क्या किया?
मंदिर दीप से जल ना जाऊँ, क्या मैं करूँ, पिया?
तन्हाई है, रुसवाई है, या-रब, ये क्या किया?

रेशमी यादों से, सुरमयी ख़ाबों से मैंने छलनी जिगर सिया

हे, साजनिया
तेरे बिन जिया क्या जिया

हो, पहर-पहर और साँझ-सवेरे मेरी राहें तकती थी
चाहत के रंगों में डुबोकर मेरा हर ख़त रखती थी

ओ, साजनिया
ओ, साजनिया

पलकों की चादर पे मेरे नाम के सपने बुनती थी
अपनी सीने में तू मेरे हृदय की आहट सुनती थी

ओ, साजनिया
मंज़िल वो कहाँ खो गया? (वो कहाँ खो गया?)

बंजर हो गई साँसें मेरी, धुँधली सी हर अभिलाषा
प्रेम, चाह, विश्वास वफ़ा की ये कैसी है परिभाषा?

ओ, साजनिया
ओ, साजनिया

जाने तू क़िस्मत, हरजाई, ऐसे मुझको लूट गई
जाने कहाँ पे किस मौसम में साजनिया तू छूट गई

जा, ओ, साजनिया
हर बंधन टूट गया (टूट गया)



Credits
Writer(s): Sukhwinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link