Waadiye Ishq Se (From "Rahbar")

दिल का भोला है, तबीयत का बड़ा है सादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

दिल का भोला है, तबीयत का बड़ा है सादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
दिल का भोला है, तबीयत का बड़ा है सादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
हो, वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

जब वो चलता है तो सीने में धमक होती है
बात करता है तो शहनाई सी बज उठती है
एक नज़र देख ले जिसको, वो वहीं थम जाए
उसकी आँखों में क़यामत की अदा होती है

उसकी तारीफ़...
उसकी तारीफ़ हक़ीक़त से हुई कुछ ज़्यादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
हाँ, वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

उसकी तस्वीर बनाने को मुसव्विर सोचे
उस पे लिखने को ग़ज़ल वक्त का शायर सोचे
उसकी मग़रूर जवानी के लिए दरिया क्या
शोर करती हुई मौजों का समंदर सोचे

जब भी मिलता है...
जब भी मिलता है तो खुलता है वो आधा-आधा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
हाँ, वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

मेरे मेहमान, मुझे कोई निशानी दे जा
जो कभी ख़त्म ना हो, ऐसी कहानी दे जा
सारी दुनिया से तेरे प्यार में टकराने को
मुझ को बहते हुए दरिया की रवानी दे जा

उम्र भर साथ...
उम्र भर साथ निभाऊँगी, मेरा है वादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

दिल का भोला है, तबीयत का बड़ा है सादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
हो, वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा

वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा
वादी-ए-इश्क़ से आया है मेरा शहज़ादा



Credits
Writer(s): Saeed Rahi, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link