Rehmo Karam

हारी हथेली की लकीरें क्यूँ, देवा?
सारी बनी हैं ज़ंजीरें क्यूँ?
हारी हथेली की लकीरें क्यूँ, देवा?
सारी बनी हैं ज़ंजीरें क्यूँ?

आँखों के आगे अँधेरा सा है
रूठा है मुझसे सवेरा क्यूँ?
क्या वो धनक की सतरंगी थी
मेरी नज़र का भरम?

दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?

कभी जिनके करते थे नज़ारे
बनी हैं उन ख्वाबों की मज़ा रे
कभी जिनके करते थे नज़ारे
बनी हैं उन ख्वाबों की मज़ा रे

चुरा-चुरा टूट कर क्यूँ?
आशियाना हसरतों का हुआ रे
सीने में दर्द का डेरा सा है
पिघला नहीं बूत तेरा क्यूँ?

तू ही बता इस टूटे दिल से
अब निभाऊँ क्या धरम?

दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?
हो, दाता, तेरा कैसा है रहम-ओ-करम?

हे राम, हे राम, हे राम
हे राम, हे राम

हे ची दान देगा, देवा
तुझा विसर ना व्हावा
हे ची दान देगा, देवा, देवा



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link