Saare Rango Se Hai (From "Dhartiputra")

जो ज़िन्दगी जलाए
उसे तुम जलाओ तो होली है
बेरंग ज़िन्दगी को
तुम रंग में डुबाओ तो होली है

सारे रंगों से है वो रंगीन
हर हसीना से है वो हसीन
सारे रंगों से है वो रंगीन
हर हसीना से है वो हसीन

मैंने देखा उसे जब से, यार
हुआ बुरा हाल मेरा
ओ, हुआ बुरा हाल मेरा

बेख़ुदी में उड़ाऊँ गुलाल
कर दूँ उसके गुलाबी मैं गाल
बेख़ुदी में उड़ाऊँ गुलाल
हो, कर दूँ उसके गुलाबी मैं गाल

ले गया मेरे दिल का क़रार
हुआ बुरा हाल मेरा
हाँ, हुआ बुरा हाल मेरा

चाँद-तारों से मैं डोली सजा के
चाँद-तारों से मैं डोली सजा के
उसे ले आऊँगा, हाँ, दुल्हन बना के
मेरे सवाल का बस वो जवाब है
यारों, वो मेरे दिल की किताब है

हर घड़ी है उसका इंतज़ार
हुआ बुरा हाल मेरा
हो, हुआ बुरा हाल मेरा

बेख़ुदी में उड़ाऊँ गुलाल
कर दूँ उसके गुलाबी मैं गाल
बेख़ुदी में उड़ाऊँ गुलाल
कर दूँ उसके गुलाबी मैं गाल

ले गया मेरे दिल का क़रार
हुआ बुरा हाल मेरा
हो, हुआ बुरा हाल मेरा

सीखे उससे कोई आशिक़ बनाना
सीखे उससे कोई आशिक़ बनाना
उसकी नज़रों का है ये दिल दीवाना
पागल कर गया पहली मुलाक़ात में
मस्ती है कोई उसकी बात में

किया है जब से उसका दीदार
हुआ बुरा हाल मेरा
हाँ, हुआ बुरा हाल मेरा

सारे रंगों से है वो रंगीन
हर हसीना से है वो हसीन
सारे रंगों से है वो रंगीन
हर हसीना से है वो हसीन

मैंने देखा उसे जब से, यार
हुआ बुरा हाल मेरा
ओ, हुआ बुरा हाल मेरा
हो, हुआ बुरा हाल मेरा
हाँ, हुआ बुरा हाल मेरा



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link