Chehra Tumhara Kitna Hai Pyara

चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम
चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम
तुमको तुम्हीं से एक दिन चुराके, नज़रें बचाके ले जाते हम
चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम
चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम

सारे ज़माने में तुमसा, हमने कहीं भी नहीं देखा
हो, सारे ज़माने में तुमसा, हमने कहीं भी नहीं देखा
तुम्हें देखा तो यकीं आ गया, हसीं ऐसा कोई भी होगा
मिलते अगर तुम हमको अकेले, चक्कर चला के ले जाते हम
मिलते अगर तुम हमको अकेले, चक्कर चला के ले जाते हम

बालों में काली घटाएँ, गालों पे फूलों की लाली
हाँ, बालों में काली घटाएँ, गालों पे फूलों की लाली
कली की हसीं अदा शौकिया, हर एक चीज़ तुमने चुरली
जादूगरी हो आती हमें तो, जादू चला के ले जाते हम
जादूगरी हो आती हमें तो, जादू चला के ले जाते हम

तुमको तुम्हीं से एक दिन चुराके, नज़रें बचाके ले जाते हम
चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम
चेहरा तुम्हारा इतना है प्यारा, दिल में छुपाके ले जाते हम



Credits
Writer(s): Indivar Gauhar Kanpuri, Surender Singh Sohan Sin Sodhi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link