O Janam Meri Sonam

सुन, ऐ बहार, दिल की पुकार
राह तक रहा हूँ मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

एक भी साँस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

ओ, जानम, मेरी Sonam
ओ, जानम, मेरी Sonam

सुन, ऐ बहार, दिल की पुकार
राह तक रहा हूँ मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

एक भी साँस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

ओ, जानम, मेरी Sonam
ओ, जानम, मेरी Sonam

माना कि फूलों में है अंग तेरा
हसीं नज़ारों में है रंग तेरा
कलियों का करना क्या, फूलों पे मरना क्या
मुझको तो प्यारा संग तेरा

माना कि फूलों में है अंग तेरा
हसीं नज़ारों में है रंग तेरा
कलियों का करना क्या, फूलों पे मरना क्या
मुझको तो प्यारा संग तेरा

सुन, ऐ बहार, दिल की पुकार
राह तक रहा हूँ मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

एक भी साँस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा

ओ, जानम, मेरी Sonam
ओ, जानम, मेरी Sonam

कितना असर है तेरी आहों में
खींची चली आई तेरी राहों में
थोड़ा सा रुक जाता, मुझको जो तड़पाता
ख़ुद ही आ जाती तेरी बाँहों में

कितना असर है तेरी आहों में
खींची चली आई तेरी राहों में
थोड़ा सा रुक जाता, मुझको जो तड़पाता
ख़ुद ही आ जाती तेरी बाँहों में

ओ, जानम, तेरी Sonam
ओ, जानम, तेरी Sonam

तुझमें जो धड़के वो दिल मेरा है
मुझमें जो धड़के वो दिल तेरा है
ऐसे दिल मिल जाएँ (लोग ना कह पाएँ)
मैं जुदा, तू जुदा हैं

तुझमें जो धड़के वो दिल मेरा है
मुझमें जो धड़के वो दिल तेरा है
ऐसे दिल मिल जाएँ (लोग ना कह पाएँ)
मैं जुदा, तू जुदा हैं

सुन, ऐ बहार, करते हैं प्यार
हम दो दीवाने कुछ ऐसे
आएँगे जब-जब इस दुनिया में
एक-दूजे को चुनेंगे

मिट के दुनिया फिर जब बनेगी
एक-दूजे के बनेंगे

ओ, जानम, (मेरी Sonam)
ओ, जानम, (तेरी Sonam)



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link