Humko Deewana Kar Gaye (From "Humko Deewana Kar Gaye")

तुम जो ना आते तो अच्छा था
आ के ना जाते तो अच्छा था
तुम जो ना आते तो अच्छा था
आ के ना जाते तो अच्छा था

तुम जाते-जाते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए
तुम जाते-जाते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए

दिल ना लगाते तो अच्छा था
ना तड़पाते तो अच्छा था

अब दिल को क्या समझाना?
हम को दीवाना कर गए
अब दिल को क्या समझाना?
हम को दीवाना कर गए

हम को दीवाना कर गए
हम को दीवाना कर गए

कभी हँस लेते हैं, कभी रो लेते हैं
हाल क्या कर दिया?
अपने एहसासों को खुद सज़ा देते हैं
हाल क्या कर दिया?

हम थे तनहा अच्छे-भले
मिट गए क्यूँ वो फ़ासले?

नज़रें चुराते तो अच्छा था
ना मुस्कुराते तो अच्छा था

तुम हँसते-हँसते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए
तुम हँसते-हँसते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए

हम को दीवाना कर गए
हम को दीवाना कर गए

प्यास क्या होती है, दर्द क्या होता है
कुछ नहीं था पता
धड़कनें बढ़ती हैं, चैन क्यूँ खोता है?
कुछ नहीं था पता

अब नहीं है अपनी ख़बर
एक नशा है शाम-ओ-सहर

कुछ ना बताते तो अच्छा था
राज़ छुपाते तो अच्छा था

तुम मिलते-मिलते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए
तुम मिलते-मिलते, जानाँ
हम को दीवाना कर गए

हम को दीवाना कर गए
हम को दीवाना कर गए
हम को दीवाना कर गए
हम को दीवाना कर गए



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link