Wah Re Wah

Say, ho-oh-ho

वाह रे, वाह रे, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का
वाह रे, वाह रे, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का

ये गोरे गाल हैं (तेरे लिए)
ये उलझे बाल हैं (तेरे लिए)
हाल हुआ बेहाल हम आशिक़ मतवालों का

अरे, वाह रे, वाह-वाह, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का

गिर-गिर के सँभलती हो, थिरक-थिरक के चलती हो
जब भी तुम मिलती हो, नयी-नयी सी लगती हो
अरे, गिर-गिर के सँभलती हो, थिरक-थिरक के चलती हो
जब भी तुम मिलती हो, नयी-नयी सी लगती हो

ये होंठ गुलाबी (तेरे लिए)
ये चाल शराबी (तेरे लिए)
जीना हुआ मुहाल दुनिया में दिलवालों का

होए, होए, होए, होए
वाह-वाह रे, वाह रे, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का

क्या पाया तूने रूप, दिया राम ने तुमको ख़ूब
तूने ली जो अँगड़ाई, नाच उठी मतवाली धूप
अरे, क्या पाया तूने रूप, दिया राम ने तुमको ख़ूब
तूने ली जो अँगड़ाई, नाच उठी मतवाली धूप

ये रूप का जादू (तेरे लिए)
मैं हुआ बेक़ाबू (तेरे लिए)
कर ले तू इक़रार हम आशिक़ मकवालों का

हो, वाह रे, वाह-वाह, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का
वाह रे, वाह रे, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का

ये गोरे गाल हैं (तेरे लिए)
ये उलझे बाल हैं (तेरे लिए)
हाल हुआ बेहाल हम आशिक़ मतवालों का

अरे, वाह रे, वाह-वाह, कमाल तेरी इन चालों का

अरे, वाह रे, वाह-वाह, कमाल तेरी इन चालों का
Heart fail हो जाए देखने वालों का



Credits
Writer(s): Laxmi Vasant, H.n Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link