Pyar Karne Wale (The Unwind Mix)

प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से

प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से

हो, लेते हैं किसी का जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं, कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम

यार की गली से गुज़रते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से

रस्ता नहीं आसान
देना पड़ता है इम्तिहाँ
ये है दिल की लगी, ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ाँ

वो डूब के फिर उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से

हो, प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link