Jhonka Hawa Ka (From "Hum Dil De Chuke Sanam")

झोंका हवा का आज भी ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना?
तेरा दुपट्टा आज भी तेरे सर से सरकता होगा ना?
बालों में तेरे आज भी फूल कोई सजता होगा ना?

ठंडी हवाएँ रातों में तुझको थपकियाँ देती होगी ना?
चाँद की ठंडक ख़्वाबों में तुझको लेके तो जाती होगी ना?
सूरज की किरणे सुबह को तेरी नींदें उड़ाती होगी ना?

मेरे ख़यालों में, सनम, ख़ुद से ही बातें करती होगी ना?
मैं देखता हूँ छुप-छुप के तुम को, महसूस करती होगी ना?
झोंका हवा का आज भी ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना?

तदेव लग्नं, सुदिनं तदेव
ताराबलं, चन्द्रबलं तदेव
विद्याबलं, दैवबलं तदेव
लक्ष्मीपते तेंघ्रियुगं स्मरामि
शुभ मंगल, सावधान

काग़ज़ पे मेरी तस्वीर जैसी कुछ तो बनाती होगी ना?
उलट-पलट के देख के उसको जी-भर के हँसती होगी ना?
हँसते-हँसते आँखें तुम्हारी भर-भर आती होगी ना?

मुझको ढका था धूप में जिससे, वो आँचल भिगोती होगी ना?
सावन की रिमझिम मेरा तराना याद दिलाती होगी ना?
इक-इक मेरी बातें तुम को याद तो आती होगी ना?

याद तो आती होगी ना? याद तो आती होगी ना?
क्या तुम मेरे इन सब सवालों का कुछ तो जवाब दोगी ना?



Credits
Writer(s): Mehboob, Ismail Darbar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link