Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan - From "Chandni"

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं
थोड़ा ठहरो, सजन मजबूरियाँ हैं
मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं
थोड़ा ठहरो, सजन मजबूरियाँ हैं
मिलन होगा, अभी इक रात की दूरियाँ है

(मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं)
(थोड़ा ठहरो, सजन मजबूरियाँ हैं)

लंबी-लंबी 'ते काली-काली रातों में
काहे चूड़ियाँ खनकती है हाथों में?
लंबी-लंबी...
हो लंबी-लंबी 'ते काली-काली रातों में
काहे चूड़ियाँ खनकती है हाथों में?

(ना आना तू निगोड़ी चूड़ियों की बातों में)
(लंबी-लंबी 'ते काली-काली रातों में)

ले जा वापस तू अपनी बारात, ਮੁੰਡਿਆ
मैं नहीं जाना, नहीं जाना तेरे साथ, ਮੁੰਡਿਆ
ले जा वापस...
हो, ले जा वापस तू अपनी बारात, ਮੁੰਡਿਆ
मैं नहीं जाना, नहीं जाना तेरे साथ, ਮੁੰਡਿਆ
सताएगा, जगाएगा तू सारी रात, ਮੁੰਡਿਆ

(ले जा वापस तू अपनी बारात, ਮੁੰਡਿਆ)
(मैं नहीं जाना, नहीं जाना तेरे साथ, ਮੁੰਡਿਆ)

आते-जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े हैं आठ-दस लड़के
आते-जाते गली में मेरा दिल धड़के
मेरे पीछे पड़े हैं आठ-दस लड़के

(ਵੇ ਲੇ ਜਾਏ ਕਿਸੀ ਦਿਨ ਯੇ ਸਪੇਰੇ ਨਾਗਿਣ ਫੜਕੇ)
(तेरे पीछे पड़े हैं आठ-दस लड़के)

हाए, मेरे घुटनों से लंबी, हाए, मेरी चोटी है
हाए, मेरी ਅੱਖ शतरंज ਦੀ गोटी है
मेरे घुटनों से लंबी मेरी चोटी है
मेरी ਅੱਖ शतरंज ਦੀ गोटी है
मेरे बाबुल ना फिर कहना, "अभी तू छोटी है"

(तेरे घुटनों से लंबी मेरी चोटी है)
(तेरी ਅੱਖ शतरंज ਦੀ गोटी है)

मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई
कल चोली सिलाई, आज तंग हो गई
(ਓਏ, ਸ਼ਾਵਾ, ਸ਼ਾਵਾ, ਸ਼ਾਵਾ)
मेरे दर्ज़ी से आज मेरी जंग हो गई
कल चोली सिलाई, आज तंग हो गई

(करे वो क्या? तू लड़की थी, अब पतंग हो गई)
(तेरे दर्ज़ी से आज तेरी जंग हो गई)

मेरे सैयाँ किया ये बुरा काम तूने
कोरे काग़ज़ पे लिख दिया नाम तूने
कहीं का भी नहीं छोड़ा मुझे, हाए, राम तूने
मेरे सैयाँ किया ये बुरा काम तूने

(मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ है)
(थोड़ा ठहरो, सजन मजबूरियाँ है)
मिलन होगा, अभी इक रात की दूरियाँ है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ है
थोड़ा ठहरो, सजन मजबूरियाँ है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Shiv Hari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link