Geet Gata Hoon Main

गीत गाता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं?
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं?
ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं?
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं?
सब को फूलों की माला, पहनाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

रोशनी होगी इतनी किसे थी ख़बर?
मेरे मन का ये दर्पण गया है निख़र
रोशनी होगी इतनी किसे थी ख़बर?
मेरे मन का ये दर्पण गया है निख़र
साफ़ है अब ये दर्पण, दिखाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं
गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा, किया था कभी?
इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
हूं हम्म, हूं हम्म, हूं हम्म



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link