Mungada

होय-होय, कमरिया के बल पे
गिरे हल्का सा आँचल जो ढल के
चल जाए दिल पे छुरी
बेशरम ये मोहल्ला, अकेली पे हल्ला
मुए मर्दों की नीयत बुरी

तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally
तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally

Oh, my beauty, you got the frooty
ओ, तू है टूटी-frooti, मेरी गुड़ की डली
कि तुझे देखूँ, तुझे छू लूँ
मैं तुझे पी लूँ, पी लूँ, तू है रस की भरी

हो, तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally

जरा जवळ ये गं तू राणी
तुला बघून झालो पाणी-पाणी
सांगतो कानात, जाऊ रानात
आणि कोपच्यात करू मजमानी, yeah!

हर गली रे, हर चौबारे
मैं जो निकली वहीं पे ढेर सारे
आशिक़ हज़ार मार डाले
कटरी-कटरी मेरी हर अदा रे

तन से मेरे सट जाए रे
पल में निपट जाए रे

हो, नैना कटार, तोरे नैना कटार
नैना कटार, तोरी बड़ी तेज़ धार
बेशरम है, बेरमह है ये मनचली

तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally
हाँ, तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally, totally

है सच रे, यही सच रे
मुझे मिलते हैं रोज़ नए बकरे
आज तेरी बारी है चिपक रे
अरे, आजा रे, आजा रे, ऐसे ना अटक रे

करने चला मुँह काला रे
बंदा शरीफ़ साला रे

कैसी जबर है, छोरी, कैसी जबर
लाज-ओ-लिहाज से ये बेख़बर
करना जो करती वो खुल्लम-खुल्ली

तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally
हाँ, तू मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
लुट गई रे मैं totally

Oh, my beauty, you got the frooty
ओ, तू है टूटी-frooti, मेरी गुड़ की डली
कि तुझे देखूँ, तुझे छू लूँ
मैं तुझे पी लूँ, पी लूँ, तू है रस की भरी

तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, मला बघा
तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, हिला बघा

तुझ्यासाठी गं झाला जीव येडा पिसा, येडा पिसा
इकजान करुनी आली नशा
तुझ्यासाठी गं झाला जीव येडा पिसा, येडा पिसा
इकजान करुनी आली नशा

तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, मला बघा
तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, तर्रम, हिला बघा



Credits
Writer(s): Mayur Puri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link