Maula

इश्क़ भी किया रे मौला
दर्द भी दिया रे मौला

इश्क़ भी किया रे मौला
दर्द भी दिया रे मौला
यूँ तो खुश रहा मगर कुछ रेह गया बाकी
फक्र भी किया है मौला
इल्म भी लिया रे मौला
ज़िन्दगी जिया मगर कुछ रेह गया बाकी

तू नहीं दिखा रे मौला
सब नहीं बिका रे मौला
और जहाँ रुका, वहाँ पे जाम है खाली
दम तरम रा रा रा

चाह की कमी में तू है
आँख की नमी में तू है
आँसूं में तू, प्यास में तू, साँस में तू
बेवजह हँसी में तू है
जो दिखे उसी में तू है
अश्क़ में तू, रश्क़ में तू, जान में तू

इश्क़ भी किया रे मौला
दर्द भी दिया रे मौला
यूँ तो खुश रहा मगर कुछ रेह गया बाकी
फक्र भी किया है मौला
इल्म भी लिया रे मौला
ज़िन्दगी जिया मगर कुछ रेह गया बाकी

तू नहीं दिखा रे मौला
सब नहीं बिका रे मौला
और जहाँ रुका वहाँ पे जाम है खाली
दम तरम रा रा रा

ज़ीस्त की सच्चाईयों से
रूह की गेहराईयों से
रात की तन्हाइयों से तू गुज़र ज़रा
ज़ीस्त की सच्चाईयों से
रूह की गेहराईयों से
रात की तन्हाइयों से तू गुज़र ज़रा

दम तरम रा रा रा



Credits
Writer(s): Arko Pravo Mukherjee,munish Makhija
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link