Duniya Meri Jeb Mein

ठोकर पे है सारा ज़माना
जो बन जाए मेरा निशाना
मुश्किल है उसका बच जाना

क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में
क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में

ठोकर पे है सारा ज़माना
जो बन जाए मेरा निशाना
मुश्किल है उसका बच जाना

क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में
क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में

माना, मेरे यार
माना, हुआ है तू शिकारी
ख़ूब निभाता है तू यारी
सुन ले ज़रा तू, मैंने भी अब तक बाज़ी नहीं है कोई हारी

मैं हूँ तेरे साथ
आ, मिलके रंग वो जमाएँ
कुछ ऐसे जलवे दिखाएँ
हम तो वो हैं, मौत को भी हँस के गले लगाएँ

क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में
क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में

मुझे है ख़बर, जो तेरे दिल में है, प्यारे
राज़ मैं जानूँ तेरे सारे
यहाँ का बदला यहीं मिलेगा
ऐसा तो अक्सर हुआ रे

ऐसे ना कहो, पंछी कहीं ना उड़ जाए
जाल में फिर नहीं आए
प्यार से इसके काटेंगे पर हम
कोई समझ ही ना पाए

क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में

ठोकर पे है सारा ज़माना
जो बन जाए मेरा निशाना
मुश्किल है उसका बच जाना

क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में
क्योंकि सारी की सारी ये दुनिया मेरी जेब में



Credits
Writer(s): Gulshan Bawra, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link