Isse Pahle Ke Yaad Tu Aaye

इससे पहले कि याद तू आए
मेरी आँखों में फिर लहू आए
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

इससे पहले कि याद तू आए
मेरी आँखों में फिर लहू आए
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

मुझको ग़म है तेरी जुदाई का
रंज है अपनी बेवफ़ाई का
अपने वादे से फिर गया हूँ मैं
अपनी नज़रों से गिर गया हूँ मैं

इससे पहले कि तू मुझे छोड़े
मुझको ठुकराए, मेरा दिल तोड़े
अपना दिल ख़ुद मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

तेरा मुजरिम, मैं तेरा हरजाई
साथ ले जाऊँगा ये रुसवाई
दाग़ दामन से ये मिटा दूँगा
ख़ुद को इतनी बड़ी सज़ा दूँगा

इससे पहले कि लोग ताने दे
तेरे आँसू ना मुझको जाने दे
ये तअल्लुक़ मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

हाँ, मेरा इंतज़ार तो होगा
अब भी कुछ ऐतबार तो होगा
तू खुला छोड़ देगी दरवाज़ा
पर ग़लत है ये तेरा अंदाज़ा

इससे पहले कि आह दिल भर दे
सब गुनाहों को माफ़ तू कर दे
ये भरम भी मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

इससे पहले कि याद तू आए
मेरी आँखों में फिर लहू आए
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link