Naam Se Kya Lena

नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
अरे, नाम तो होता है बदनाम, देखो यारों
किस को कहाँ से उठाना है?
किस को कहाँ पहुँचना है?
ये अपना धंधा पुराना है, हो, हो

काम का लेता हूँ इनाम, देखो यारों
काम का लेता हूँ इनाम, देखो यारों
अरे, नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों

मेरे नगमों के दीवाने है कई
यहाँ-वहाँ मेरे निशाने है कई
ओ, मेरे नगमों के दीवाने है कई
यहाँ-वहाँ मेरे निशाने है कई
अभी मुझे पर्दे हटाने हैं कई
लोगों को तमाशे दिखाने हैं कई

जल्दी-जल्दी भर लो ये जाम, देखो यारों
जल्दी-जल्दी भर लो ये जाम, देखो यारों
हाथ से ना जाए ये शाम, देखो यारों
दिल आपका बहलाना है
अपना भी काम बनाना है
ये अपना धंधा पुराना है, हो, हा

नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
अरे, नाम तो होता है बदनाम, देखो यारों

दुनिया में पैसा नचाए सबको
यहीं है, जो रस्ता भुलाए सबको
पैसे की तमन्ना सताए सबको
पर ये गले ना लगाए सबको
पैसे की तमन्ना सताए सबको
पर ये गले ना लगाए सबको

पैसे का, हाँ, ज़माना ग़ुलाम, देखो यारों
पैसे का ज़माना ग़ुलाम, देखो यारों
अरे, सब करे इसको सलाम, देखो यारों

आग पानी में लगा के रख दूँ
ज़मी को फ़लक से मिला के रख दूँ
हो, आग पानी में लगा के रख दूँ
ज़मी को फ़लक से मिला के रख दूँ
पत्थर को भी हिला के रख दूँ
सारी महफ़िल को नचा के रख दूँ
Come on, dance

खेल तो दिखाया, अंजाम देखो यारों
खेल तो दिखाया, अंजाम देखो यारों
काम अभी करूँगा तमाम, देखो यारों
यहाँ जो भी मेरा निशाना है
उसे प्यार से ले जाना है
ये अपना धंधा पुराना है, हो, हो, हो-हो

नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
नाम से क्या लेना? मेरा काम देखो यारों
नाम तो होता है बदनाम, देखो यारों...



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link