Tum Kya Jano Mohabbat Kya Hai (From "Hum Kisise Kum Nahi ")

हम्म्म. हो
हो तुम क्या जानो
मोहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल सनम
यह महफ़िल नहीं दिल है

हो तुम क्या जानो
मोहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल सनम
यह महफ़िल नहीं दिल है

सुनो कहना हमारा
अमीरी है सितारा
गरीबी है एक आँसू

यह आँसु है मोहब्बत
मोहब्बत ज़िन्दगी है
बस इतना जान ले तू

हो तुम क्या जानो
मोहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल सनम
यह महफ़िल नहीं दिल है

हो तुम क्या जानो
मोहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल सनम
यह महफ़िल नहीं दिल है.



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link