Tu Kya Jane O Bewafa (From "Haath Ki Safai")

तू क्या जाने वफ़ा, ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा
प्यार करना तेरे बस की बात नहीं
प्यार करना तेरे बस की बात नहीं
किसी पे मरना तेरे बस की बात नहीं
ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा

यार वो कैसे हैं, जो प्यार बेचते हैं
ओ, यार वो कैसे हैं, जो प्यार बेचते हैं
जीना क्या उनका, जो यार बेचते हैं

हम उसी को "दिल" कहेंगे प्यार जिसमें बसा
प्यार ही तो ज़िंदगी है, प्यार ही है नशा
तू क्या जाने वफ़ा, ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा

ओ, तेरी जफ़ा मुझको इस महफ़िल में लाई
ओ, तेरी जफ़ा मुझको इस महफ़िल में लाई
तेरे ही जैसे यहाँ सब हैं हरजाई

ग़म नहीं है इसका मुझको, ग़म है इस बात का
जिसको मैंने अपना समझा, उसने ही लूटा
तू क्या जाने वफ़ा, ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा

प्यार करना तेरे बस की बात नहीं
किसी पे मरना तेरे बस की बात नहीं
ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा
ओ, बेवफ़ा, ओ, बेवफ़ा



Credits
Writer(s): Gulshan Bawra, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link