Diye Jalte Hai Phool Khilte Hai (From "Namak Haraam")

दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं
दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं
बड़ी मुश्किल से मगर
दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दिए जलते हैं

जब जिस वक्त किसी का
यार जुदा होता है
कुछ ना पूछो यारो
दिल का हाल बुरा होता है
जब जिस वक्त किसी का
प्यार जुदा होता है
कुछ ना पूछो यारो
दिल का हाल बुरा होता है
दिल पे यादो के जैसे
तीर चलते हैं हा हा
दिए जलते हैं
फूल खिलते हैं, दीये जलते हैं

इस रंग रूप पे देखो
हरगिज़ नाज न करना
जान भी मांगे यार तो
दे देना, नाराज न करना
रंग उड़ जाते हैं
धुप ढलते हैं हम
दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं
दीये जलते हैं

दौलत और जवानी
एक दिन खो जाती हैं
सच केहता हु सारी दुनिया
दुश्मन हो जाती है
उम्र भर दोस्त लेकिन साथ चलते हैं

दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं
बड़ी मुश्किल से मगर
दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दिए जलते हैं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link