Teri Jawani Badi Mast Mast Hai

सुन, ओ, दीवानी

तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है

ये भीगा मौसम, काली घटाएँ
सूनी पड़ी हैं उलफ़त की राहें
प्यार करने का यही वक़्त-वक़्त है

तेरी जवानी...
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
दुम-त-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न
नि-सा, नि-सा, नि-सा, प-द, प-म-र, प-म, रे-म-सा
दुम-त-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न-न
रे-गा, रे-सा, रे-सा-रे-नि-द, नि-द, नि-द, नि-रे-सा

दुम-त-न-न-न-न-न-न
दुम-त-न-न-न-न-न-न
दुम-त-न-न-न-न-न-न
दुम-त-न-न-न-न-न-न

सा-रे-ग-प-नि-सा, नि-प-ग-प-रे सा
सा-रे-ग-प-नि-सा, नि-सा-सा
सा-रे-ग-प-नि-सा, नि-सा-सा
सा-रे-ग-प-नि-सा, नि-सा

जिस दिन से देखी है तेरी जवानी
पागल हुई मैं, हुई मैं दीवानी
हो, ये भीगी-भीगी फ़िज़ा कह रही है
"बाँहों में आजा के रुत है सुहानी"

थोड़ा सा प्यार दे-दे
दिल का करार दे-दे
आँखें हैं प्यासी-प्यासी
अपना दीदार दे-दे
कितनी रंगीन है तू, कितनी हसीन है तू
दुनिया से बच के रहना, बड़ी नमकीन है तू
सबकी नज़र बड़ी सख़्त-सख़्त है

तेरी जवानी...
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है

واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
यूँ रूठा-रूठा तू कब तक रहेगा?
ज़ुल्फ़ों के साए से कब तक बचेगा?
हो, ढूँढेगा मुझको तू होके दीवाना
जिस पल मोहब्बत का जादू चलेगा

शायर का ख़्वाब है तू
जाम-ए-शराब है तू
तेरा जवाब कहाँ
ख़ुद ला-जवाब है तू
चाल मस्तानी तेरी, दुनिया दीवानी तेरी
हर कोई चाहता है, अब मेहरबानी तेरी
जिसको भी देखो, वो ही मतलब-परस्त है

तेरी जवानी...
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है

ये भीगा मौसम, काली घटाएँ
सूनी पड़ी हैं उलफ़त की राहें
प्यार करने का यही वक़्त-वक़्त है

तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है
तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है

واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ
واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ واللّٰہ



Credits
Writer(s): Iqbal Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link