Dambhar jo udhar munh phere (From "Awara'')

दम भर जो उधर मुँह फेरे
दम भर जो उधर मुँह फेरे
ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी
बातें हज़ार कर लूँगी
दम भर जो उधर मुँह फेरे
ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी
बातें हज़ार कर लूँगी।
दिल करता है प्यार के सजदे
दिल करता है प्यार के सजदे
और मैं भी उनके साथ
चाँद को चंदा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात
हो, मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी
बातें हज़ार कर लूँगी।

दम भर जो इधर मुँह फेरे
दम भर जो इधर मुँह फेरे
ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा
नज़रें तो चार कर लूँगा।
मैं चोर हूँ काम है चोरी
मैं चोर हूँ काम है चोरी
दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
यही मेरा काम
हो, यही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा
नज़रें तो चार कर लूँगा।
दिल को चुरा के खो मत जाना
दिल को चुरा के खो मत जाना
राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल
हो, मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे
ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी
बातें हज़ार कर लूँगी।
दम भर जो उधर मुँह फेरे
ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा
नज़रें तो चार कर लूँगा।
दम भर जो उधर मुँह फेरे



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link