Ishq Mein Jab Hum

इश्क़ में जब हम क़त्ल हुए तो
ईद मनाई लोगों ने
इश्क़ में जब हम क़त्ल हुए तो
ईद मनाई लोगों ने

यूँ हमको औकात हमारी
यूँ हमको औकात हमारी
याद दिलाई लोगों ने

इश्क़ में जब हम क़त्ल हुए तो
ईद मनाई लोगों ने

हैरत से यूँ हमको ना देखो
हम तो वक़्त के मारे हैं
हैरत से यूँ हमको ना देखो
हम तो वक़्त के मारे हैं
हम तो वक़्त के मारे हैं

कुछ अपनों ने अश्क़ दिए
कुछ आग लगाई लोगों ने
कुछ अपनों ने अश्क़ दिए
कुछ आग लगाई लोगों ने

हाय, ज़माने तेरे ख़ातिर
पानी भी ना माँग सके

हाय, ज़माने तेरे ख़ातिर
पानी भी ना माँग सके
पानी भी ना माँग सके

वैसे हमारे खून-ए-जिगर से
प्यास बुझाई लोगों ने
वैसे हमारे खून-ए-जिगर से
प्यास बुझाई लोगों ने

दुश्मन हो गई अपनी जवानी
हुस्न बना क़ातिल अपना
दुश्मन हो गई अपनी जवानी
हुस्न बना क़ातिल अपना
हुस्न बना क़ातिल अपना

घर वालों ने घुँगरू बाँधे
और नचाई लोगों ने
घर वालों ने घुँगरू बाँधे
और नचाई लोगों ने

यूँ हमको औकात हमारी
यूँ हमको औकात हमारी
याद दिलाई लोगों ने

इश्क़ में जब हम क़त्ल हुए तो
ईद मनाई लोगों ने



Credits
Writer(s): R.d. Burman, Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link