Ek Andhera Lakh Sitare

एक अँधेरा, लाख सितारे
एक निराशा, लाख सहारे
सब से बड़ी सौग़ात है जीवन
नादाँ है जो जीवन से हारे

एक अँधेरा, लाख सितारे
एक निराशा, लाख सहारे
सब से बड़ी सौग़ात है जीवन
नादाँ है जो जीवन से हारे
एक अँधेरा, लाख सितारे

दुनिया की ये बग़िया ऐसी
जितने काँटे, फूल भी उतने
दुनिया की ये बग़िया ऐसी
जितने काँटे, फूल भी उतने

दामन में ख़ुद आ जाएँगे
जिनकी तरफ़ तू हाथ पसारे
एक अँधेरा, लाख सितारे

बीते हुए कल की ख़ातिर तू
आनेवाला कल मत खोना
बीते हुए कल की ख़ातिर तू
आनेवाला कल मत खोना

जाने कौन कहाँ से आकर
राहें तेरी फिर से सँवारे
एक अँधेरा, लाख सितारे

दुख से अगर पहचान ना हो तो
कैसा सुख और कैसी ख़ुशियाँ
दुख से अगर पहचान ना हो तो
कैसा सुख और कैसी ख़ुशियाँ

तूफ़ानों से लड़कर ही तो
लगते हैं साहिल इतने प्यारे

एक अँधेरा, लाख सितारे
एक निराशा, लाख सहारे
सब से बड़ी सौग़ात है जीवन
नादाँ है जो जीवन से हारे
एक अँधेरा, लाख सितारे



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link