Anewale Saal Ko Salaam

Hey, आने वाले साल को सलाम, जाने वाले साल को सलाम
नए साल का, हो, नए साल का पहला जाम, आपके नाम

(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy, happy, happy, Happy New Year)

हो, नए साल का पहला जाम, आपके नाम, आपके नाम
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy, happy, happy, Happy New Year)

चेहरों पर चेहरे अनजाने, कौन किसी को अब पहचाने
चेहरों पर चेहरे अनजाने, कौन किसी को अब पहचाने
किसके दिल में क्या है जाने

आज निगाहों से लेते हैं लोग ज़ुबाँ का काम
आपके नाम (Happy New Year)

हो, नए साल का पहला जाम, आपके नाम

अरे, बड़े मियाँ का हाल तो देखो
उफ़! ये उम्र, ये चाल तो देखो

मस्ती में हैं सब मस्ताने, यार नए, कुछ दोस्त पुराने
मस्ती में हैं सब मस्ताने, यार नए, कुछ दोस्त पुराने
शायर, आशिक़ और दीवाने

एक जगह पर जमा हुए हैं शहर के सब बदनाम
आपके नाम (Happy New Year)

हो, नए साल का पहला जाम, आपके नाम

हाँ, तो मैं क्या कह रहा था?
हज़ूर, आप Anand Bakshi की लिखी, तोता-मैना की कहानी सुना रहे थे
सुनाईए ना, अरे, हाँ

फिर तोते से बोली मैना, "याद रहेगी आज की रैना"
फिर तोते से बोली मैना, "याद रहेगी आज की रैना"
नए साल का, ओए, क्या कहना

भोर भई सब पंछी जागे, जागो, हो, तोताराम
आपके नाम (Happy New Year)
हो, नए साल का पहला जाम, आपके नाम

नए साल का पहला जाम, आपके नाम
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy, happy, happy, Happy New Year)

(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy New Year, Happy New Year)
(Happy, happy, happy, Happy New Year)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link