Jabse Mili Tumse

जब से मिली तुमसे मेरी पहली-पहली नज़र
रुके ना क़दम बड़ के मेरे, ये तो हैं बेसबर
नज़रों में तुम हो, तुम ही तो हो अब नज़ारों में
खो ना जाऊँ मैं कहीं, अब तो है बस इतना सा डर

जब से मिली तुमसे मेरी पहली-पहली नज़र
रुके ना क़दम बड़ के मेरे, ये तो हैं बेसबर
नज़रों में तुम हो, तुम ही तो हो अब नज़ारों में
खो ना जाऊँ मैं कहीं, अब तो है बस इतना सा डर

कुछ सुनो, कुछ कहो, दिल ये चाहे मेरा
डरती मेरी धड़कनें, जाने क्या होगा इस प्यार का

कुछ सुनो, कुछ कहो, दिल ये चाहे मेरा
डरती मेरी धड़कनें, जाने क्या होगा इस प्यार का

लाए ज़िंदगी में तुम मेरी पहली-पहली बहार
दर्द जगा धड़कन में नया, है क्यूँ ये पहली बार?
चाँद-सितारे आएँ फ़लक से तेरे आँचल में
साँझ-सवेरे दिल रहता है तेरी चाहत में

कुछ सुनो, कुछ कहो, दिल ये चाहे मेरा
डरती मेरी धड़कनें, जाने क्या होगा इस प्यार का



Credits
Writer(s): Sameer, Lucky Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link