Aa Idhar Aa Meri Jaan (From "Batwara")

होए-होए, हाय-हाय, होए-होए
आ इधर आ मेरी जान तुझको
आ इधर आ मेरी जान तुझको
मैं जवानी का जलवा दिखा दूँ

तू है नाज़ुक कली आज तुझको
फूल बनकर महकना सिखा दूँ
आ इधर आ मेरी जान तुझको

तौबा बड़ी तेज़ है आग शबाब की
कहीं जल जाऊँ ना कली हूँ गुलाब की
तौबा बड़ी तेज़ है आग शबाब की
कहीं जल जाऊँ ना कली हूँ गुलाब की

तो आ इधर आ मेरी जान तुझको
आ इधर आ मेरी जान तुझको
आज छूँ के मैं शोला बना दूँ
आग दिल में भड़कने लगी है

खुद जलू और तुझको जला दूँ
तो आ इधर आ
आ इधर आ मेरी जान तुझको

हम जिधर गुज़रते हैं, चिलमनें सरकती हैं
दिल धड़कने लगते हैं, चूड़ियाँ खनकती हैं
जिस पे एक नज़र डाले, उसका दिल मचल जाए
इश्क़ में वो गरमी है, हुस्न खुद पिघल जाए

हुस्न खुद पिघल जाए
तो आ मेरी जान लग जा गले से
आ मेरी जान लग जा गले से
तेरी दुनियाँ को जन्नत बना दूँ

आ इधर आ मेरी जान तुझको
आज छूँ के मैं शोला बना दूँ
आ इधर आ
आ इधर आ मेरी जान तुझको

हर गली आज सनम मेरे ही चर्चे हैं
हर गली आज सनम मेरे ही चर्चे हैं
हर हसीं के लब पर मेरे ही किस्से हैं
प ध नि प ग म प ग सा रे ग सा

मैंने तरसाया है, मेजबीनों को बहुत
मैंने तड़पाया है, नज़मीनों को बहुत
मैंने तड़पाया है, नज़मीनों को बहुत
मस्त हो कर तुझे मस्त कर दूँ

हो, मस्त हो कर तुझे मस्त कर दूँ
बिन पिए मैं बहकना सिखा दूँ
आ इधर आ मेरी जान तुझको

मैं जवानी का जलवा दिखा दूँ
आ इधर आ
आ इधर आ मेरी जान तुझको

इश्क़ बातों का ऐतबार नहीं, अच्छा
ये किसी का जहां में यार नहीं, तौबा
वादा करके ये भूल जाएगा
लौट कर ये कभी ना आएगा, अल्लाह

एक बेवफ़ा भँवरा है ये
आज इस कली, कल उस काली
हरजाई है ये बेवफ़ा
आज इस गली, कल उस गली

पक्का नहीं ये बात का
दोस्त है एक रात का
एक शोला है और एक बिजली
हो, एक शोला है और एक बिजली

इसके कदमों पे दिल को लूटा दूँ
जान मुश्किल में है आज मेरी
हो, जान मुश्किल में है आज मेरी
किसको अपनाऊँ किसको भुला दूँ

एक शोला है और एक बिजली
हो, एक शोला है और एक बिजली
मेरी जां देख इधर
मेरी जां देख इधर

मेरी जां इधर-इधर
मेरी जां इधर-इधर
इधर-इधर, इधर-इधर
इधर-इधर-इधर-इधर



Credits
Writer(s): Hasan Kamaal, Pyarelal Ramprasad Sharma, Laxmikant Shantaram Kudalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link