Hum To Dil Se Haare

दिल दीवाना...
दिल दीवाना मचला जाए
समझाए तो बाज़ ना आए

तेरी याद में पागल पल-पल रोता हैं
बिन तेरे ना जागे, ये ना सोता है
अक्सर तनहाई में तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले

हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे
हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे

तेरी याद में पागल पल-पल रोता हैं
बिन तेरे ना जागे, ये ना सोता है
अक्सर तनहाई में तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले

हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे
हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे

कैसी होती है ये चाहत?
कल तक ये मालूम ना था
दिल की हसरत, मौत की हसरत
कल तक ये मालूम ना था

वो तो कहिए भेद वफ़ा का
वो तो कहिए भेद वफ़ा का
दिल की ज़िद ने खोल दिया
वरना क्या होती है मोहब्बत
कल तक ये मालूम ना था

अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्द-ए-जिगर मुश्किल बड़ा है
सुनता नहीं कहना कोई भी
दिल बेख़बर ज़िद पे अड़ा है
समझाऊँ कैसे इसे, जान-ए-जाँ?

हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे
हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे

अपने क्या, बेगाने क्या, सब रूठे-रूठे लगते हैं
सारे चेहरे, फूल के सेहरे हमको झूठे लगते हैं
जब से दिल में हसरत जागी, दिल ने जब से दर्द दिया
चाँद-सितारों के दर्पण भी टूटे-फूटे लगते हैं

हर आईना टूटा लगे हैं
सच भी हमें झूठा लगे है
जाने कहाँ हम आ गए हैं
सारा जहाँ रूठा लगे है
क्या दर्द दिल ने दिया? क्या कहें?

हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे
हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे

तेरी याद में पागल पल-पल रोता हैं
बिन तेरे ना जागे, ये ना सोता है
अक्सर तनहाई में तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले

हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे
हारे, हारे, हारे, हम तो दिल से हारे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link