Na Fankar Tujhsa (From "Kroadh")

ना फ़नकार तुझसा तेरे बाद आया
ना फ़नकार तुझसा तेरे बाद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

ना फ़नकार तुझसा तेरे बाद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

सुरों की सुरीली वो परवाज़ तेरी
सुरों की सुरीली वो परवाज़ तेरी
बहुत ख़ूबसूरत थी आवाज़ तेरी

ज़माने को जिसने दीवाना बनाया

Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

तेरा ग़म अगरचे बहुत है पुराना
तेरा ग़म अगरचे बहुत है पुराना
तुझे हमसे बिछड़े हुआ एक ज़माना
...हुआ एक ज़माना

तेरा नाम कोई नहीं भूल पाया

Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

चले जाएँगे हम, मुसाफ़िर हैं सारे
...मुसाफ़िर हैं सारे
मगर, एक शिकवा है लब पे हमारे

तुझे कितनी जल्दी ख़ुदा ने बुलाया

Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

मेरे दिल को फिर आज तड़पा गया है
वो मंज़र मेरे सामने आ गया है
वो मंज़र मेरे सामने आ गया है
मेरे दिल को फिर आज तड़पा गया है
वो मंज़र मेरे सामने आ गया है

के लोगों ने तेरा जनाज़ा उठाया

Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

ना फ़नकार तुझसा तेरे बाद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया
Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया

Mohammed Rafi, तू बहुत याद आया



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link