Har Jazbe Mein

रक्त वस्त्र, रक्त शस्त्र, रक्त पित्र, रक्त चरित
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त (चरित्र)
रक्त शत्रु, रक्त मित्र, रक्त शक्ति, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त

हर जज़्बे में मिलावट है, प्रतिशोध ही पवित्र है
हर जज़्बे में मिलावट है, प्रतिशोध ही पवित्र है
ये आज की महाभारत है, यहाँ सिर्फ़ रक्तचरित्र है

(महाभारत है ये आज की)
(महाभारत है ये आज की)

रक्त वस्त्र, रक्त शस्त्र, रक्त पित्र, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त (चरित्र)
रक्त शत्रु, रक्त मित्र, रक्त शक्ति, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त

ना कटे हथियार से, ना कोई शोलों से जले
ना कटे हथियार से, ना कोई शोलों से जले
आत्मा सूरज है वो ढल के भी जो ना ढले

(महाभारत है ये आज की)
(महाभारत है ये आज की)

रक्त वस्त्र, रक्त शस्त्र, रक्त पित्र, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त (चरित्र)
रक्त शत्रु, रक्त मित्र, रक्त शक्ति, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त (चरित्र)

क्या करें जब ज़िंदगी दो मुँह की तलवार दे?
क्या करें जब ज़िंदगी दो मुँह की तलवार दे?
या तो ख़ुद को मार लें, या किसी और को मार दें?

(महाभारत है ये आज की)
(महाभारत है ये आज की)

रक्त वस्त्र, रक्त शस्त्र, रक्त पित्र, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त (चरित्र)
रक्त वस्त्र, रक्त शस्त्र, रक्त पित्र, रक्त चरित्र
रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त, रक्त

हर जज़्बे में मिलावट है, प्रतिशोध ही पवित्र है
हर जज़्बे में मिलावट है, प्रतिशोध ही पवित्र है
ये आज की महाभारत है, यहाँ सिर्फ़ रक्तचरित्र है

जंग ये कहती नहीं, "सही-ग़लत कौन था"
जंग बस दिखलाती है, कौन ज़िंदा बचा



Credits
Writer(s): Sarim Momin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link