Raghupati Raghav Raja Ram

जल में तू है, थल में तू है, नभ में तू, श्री राम है
तीन लोक के स्वामी, तुमको कोटि-कोटि प्रणाम है

रघुपति राघव राजा राम
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता-राम

सबके हृदय में अब एक ही नाम है
वो श्री राम है, वो श्री राम है

(रघुपति राघव राजा राम)
(पतित पावन सीता-राम)

सबके हृदय में अब एक ही नाम है
वो श्री राम' है, वो श्री राम है

(रघुपति राघव राजा राम)

(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)

नश्वर जीवन तेरे हवाले, पग-पग हमको तू ही सँभाले
नश्वर जीवन तेरे हवाले, पग-पग हमको तू ही सँभाले
डूब ना जाएँ भव-सागर में, राघव, हम सब को तू बचा ले

हम पापी हैं जन्म-जन्म के
हमको अपनी शरण बुला ले

सबके हृदय में अब एक ही नाम है
वो श्री राम है, वो श्री राम है

(रघुपति राघव राजा राम)

(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)
(जय सिया-राम, जय-जय सिया-राम)

भज लो, भज लो राम-रमैया, ये जीवन किस काम का, भैया
भज लो, भज लो राम-रमैया, ये जीवन किस काम का, भैया
चलते-चलते कब रुक जाए, ये अपनी तक़दीर का पहिया

साथ ना जाए महल, रुपैया
राम ही पार लगाए नैया

सबके हृदय में अब एक ही नाम है
वो श्री राम है, वो श्री राम है

(रघुपति राघव राजा राम)
(पतित पावन सीता-राम)

सबके हृदय में अब एक ही नाम है
वो श्री राम है, वो श्री राम है

रघुपति राघव राजा राम
रघुपति राघव राजा राम

(रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम)
(रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम)
(रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम)
(रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम)



Credits
Writer(s): Traditional, Uday Majumdar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link