Bahar Leke Aai Qarar Leke Aai (From "Jawani Ki Hawa")

बहार ले के आई, क़रार ले के आई
ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली

बहार ले के आई, क़रार ले के आई
ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली

निकले थे घर जी हम तो अकेले
मिल गया रस्ते में साथ सुहाना
(मिल गया रस्ते में साथ सुहाना)

समझे थे हम जिसे इक परदेसी
निकला वो अपना ही मीत पुराना
(निकला वो अपना ही मीत पुराना)

ली प्यार ने अंगड़ाई, क़रार ले के आई
ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली

(बहार ले के आई, क़रार ले के आई)
(ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली)

दिल की नगरिया में दीप जले जब
आ गया हाथों में हाथ किसी का
(आ गया हाथों में हाथ किसी का)

रात ना होगी कोई ऐसी रंगीली
दिन भी ना होगा कोई ऐसा ख़ुशी का
(दिन भी ना होगा कोई ऐसा ख़ुशी का)

मुराद मन की पाई, क़रार ले के आई
ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली

(बहार ले के आई, क़रार ले के आई)
(ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली)

रोक सके तो मुझे रोक, ज़माने
आज सजनवा के द्वार चली मैं
(आज सजनवा के द्वार चली मैं)

प्रीत की दुनिया मिल गई मुझको
प्यार में सब कुछ हार चली मैं
(प्यार में सब कुछ हार चली मैं)

अब गूँजेगी शहनाई, क़रार ले के आई
ये रात सितारों वाली, ओ, रात सितारों वाली

(बहार ले के आई, क़रार ले के आई ये...)
(ओ, रात सितारों वाली)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link