Chal Beta Left Chal Beta Right

Hmm, huh
चल बेटा left, चल बेटा right
वाह-वाह रे, तेरी चाल कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right
वाह-वाह रे, तेरी चाल कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right

चलता है कितनी शान से, मस्ती में झूमता
बातें हवा से करता है, बादल को चूमता

चलता है कितनी शान से, मस्ती में झूमता
बातें हवा से करता है, बादल को चूमता

नख़रें भी हैं कमाल, कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right
वाह-वाह रे, तेरी चाल कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right

सूरत बनाने वाले ने अच्छी बनाई है
इस पर, अजी, जनाब का ग़ुस्सा दुहाई है
सूरत बनाने वाले ने अच्छी बनाई है
इस पर, अजी, जनाब का ग़ुस्सा दुहाई है
हैं गाल लाल-लाल, कभी left, कभी right
Left कभी right

हैं गाल लाल-लाल, कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right
वाह-वाह रे, तेरी चाल कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right

अच्छी नहीं है राह में इतनी चटक-मटक
चलना जी देख-भाल के, कच्ची है ये सड़क
अच्छी नहीं है राह में इतनी चटक-मटक
चलना जी देख-भाल के, कच्ची है ये सड़क
गिर जाए ना, सँभाल, कभी left, कभी right

यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right
वाह-वाह रे, तेरी चाल कभी left, कभी right
यारों का बुरा हाल, कभी left, कभी right



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link